Monday, September 26, 2016

मुझे गोरा होना है

मुझे गोरा होना है,
मेरा रंग भूरा है,
मुझे शरीर से अपने भूरा रंग धोना है,
मैं घिस-घिस के थक गयी पर ये दाग जाता नहीं,
मेरा शरीर गल गया पर ये रंग उखड़ता नहीं,
आत्मा को काला करके शरीर को गोरा रंगना है,
शादी ना होगी सोच के, कोई और ज़्यादा गोरी है सोच के,
मुझे गोरा होना है,
मेरा रंग भूरा है।

माँ ने जब पहली बार माँझे से चेहरा घिसा,
तो चेहरे से ज़्यादा आत्म-विश्वास को झुलस दिया,
दहेज कम लेंगे, तंग कम करेंगे, बच्चा गोरा होगा, पति घर में रहेगा,
ये ही सुनती बड़ी हुई हूँ के मुझे गोरा होना है,
साबुन, क्रीम, पैक लगाओ,
मैं तो कहता हूँ टोटका करवाओ,
पापा ने ठाना है के बेटी को गोरा करना है,
पढ़ाई, नौकरी, शौक सब छुड़वाओ,
पर बेटी को गोरा करना है,
गर ज़िद है के मुझे गोरा करना है,
तो मुझे गोरा होना है, मेरा रंग भूरा है।

मैं माँ-बाप का प्यार चाहती हूँ,
गर उनको खुशी मुझे गोरा करके मिलेगी,
तो मुझे गोरा होना है,
गर दोस्त और परिवार, गर समाज में सम्मान गोरा होके मिलेगा,
तो मुझे गोरा होना है,
मुझे अपना ये मैला शरीर, अपना ये पाप धोना है,
मुझे गोरा होना है,
मेरा रंग भूरा है,
मुझे गोरा होना है।



No comments:

Post a Comment