Thursday, September 29, 2016

Prem Ratan Dhan Payo

Prem Ratan Dhan Payo is the greatest film I have ever laid my eyes on.

Kapoor & Sons (Since 1921)

Kapoor & Sons (Since 1921) is the greatest film I have ever watched in a theater wearing a jeans.

Up and Coming writer

I have distributed over 150 e-books for free and sold 4 e-books. Earned a total of 18.763 Rs. I think I can retire on that kind of a money.

Mad Max: Fury Road

Mad Max: Fury Road is the best action flick I have ever watched. Probably better than Terminator 2 and Die Hard. And it is also one of the most imaginative films of recent times. It renders you speechless. Best 'Go Green' movie released after Avatar.

Batman Vs Superman : Height of Story-less Blockbusters

Back in Aug 2013, I guessed that the main issue with Batman Vs Superman would be Zack Snyder. And oh boy! I was so right. The legacy of The Dark Knight Trilogy ruined by DC themselves by pumping out movies without real stories. Batman Vs Superman : Height of Story-less Blockbusters

The case of Hatred.

Hatred only brings more hated and solves nothing. That has always been the case and will always be.

Is this a real quote ??

A day when you fail is the day you grow a tail. 
-Albert Einstein

UnReal Quotes ??

When the current of my ideas run out, I will charge my imagination. 

- Nikola Tesla

Real Quotes ?

When you give up, the bulb which fuses is not generally electric. 
-Thomas Edison

Perspectives towards terrorist attacks

I have always been intrigued by the fact that when a terrorist attack happens in a developed country, our FB walls are flooded with posts and discussions with everybody voicing their opinions but when the same happens in a developing or an under-developed country, I rarely see any posts.
Just wanted to acknowledge that in the past few days, around 100 people have died in India, Turkey and Afghanistan from terrorists attacks.
You know, it is a popular theory that in the show, 'The Walking Dead', the title refers not to the zombies but to the living people. I guess the same is true in our current world. Fans also say for the show, 'Pity the living. Fear the dead.'
And, if we are the cast of The Walking Dead, obviously, I would audition for the role of Daryl Dixon like so many others. 'If Daryl dies we riot'.

Manto

Paraphrased from the short story, 'Dekh Kabira Roya' by Manto:
General ne kaha:: "Anaaj kam hai, koi parvah nahin . Fasle tabah ho gayi, koi fikr nahin. Humare sipahi bhukhe hi ladenge."
Kabir chilla-chilla kar rone laga. General ko gussa aaya. Kabir pukaar utha: "Ae mere bahadur ! Bhukh se kaun ladega ?"
Manto ki isi baat pe ek sher arz hai,
"Jo tab tha, vo ab bhi hai aur tab bhi rahega,
Laalach ka pet naa tab bhara tha, vo ab bhi naa bhara hai, aur tab bhi nahin bharega"

Dunkrik

Nolan's Dunkrik trailer says that at the time of crisis and annihilation, Survival is Victory.
Although, stumbling upon the wiki page of Dunkrik evacuation, I read Churchill's comment on this saying, 'We must be very careful not to assign to this deliverance the attributes of a victory. Wars are not won by evacuations'.
Looks like Nolan is refuting the comments of his country's ex-PM.

Indian political parties

Indian political parties are depressing or should I say a perfect reflection of the current society.

Synecdoche, New York

Finally had the courage to watch Charlie Kaufman's 'Synecdoche, New York' after almost 6 years of the film being in my possession. It is an achingly depressing film with pitiable characters. It is also one of the best films I have seen till date; a masterpiece for the lack of a better word.

The Afraiders


Afraid of death,
Afraid of life,
Afraid of truth,
Afraid of lies,
Afraid of god,
Afraid of man,
Afraid of peace,
Afraid of war,
Afraid of him,
Afraid of her,
Afraid of you,
Afraid of I,
I believe this is my only chance at life,
I am loved, I am pampered and I am prized,
I still haven’t worked as hard as I would have liked,
I still haven’t loved as deep as I would have dreamed,
And so I am afraid of anything going wrong,
And so I am afraid of everything going wrong.
And, so I am afraid, afraid all the time.

Is Piers Morgan listening ?

India has won 2 golds at 2016 Paralympics. A few weeks ago, #PiersMorgan wanted to donate a million rupees to charity if India won another gold before England wins Cricket WC. He can do that now, can't he? Oh! but obviously he will chicken out saying that he bet on India winning an Olympic gold not a Paralympic Gold. Classic loser.

The greatest non-diverse greatest directors poll ever



Proof that for an equal opportunity film industry a lot of work needs to be done especially by us all who need to produce good stories regardless of where it is coming from. Then only will u have a diverse and more accurate Poll.


http://www.imdb.com/poll/_80GzghHDyg/?ref_=po_ti

Work assignments for Indian expats after we bathe in light

If as per media, there's going to be a nuclear bomb exploding on India, here's what I want of those Indians expats who will survive and have the survivor's guilt:
 
1. Sundar Pichai: Close Google search engine for a day. 
2. Satya Nadella: Do not build Windows 11. 
3. Aziz Ansari: Come to Bollywood and try and make Master of None here. 
4. Mindy Kaling: Just stay there and do what you do because I like you. 
5. Priyanka Chopra: Investigate our deaths on your hit show Quantico.
6. Kal Penn: Just keep on speaking in your real-fake American accent.
7. Sunita Williams: Go to Pluto, take along a dosa and find sambar there and once you do then only eat the dosa.
8. Freddie Mercury and Kalpana Chawla: Reincarnate.
9. Navanetham Pillai: Join Ku Klux Klan.
10. Lily Singh: Tell the world what hair products you use.
11. Nicol David: Start playing tennis.
12. Ben Kingsley: Play a gangsta Gandhi on screen.
13. Bobby Jindal: Fuck off.
14. Indra Nooyi: Tell the world the recipe of Coke.
P.S. I am going to keep on updating this until the aforementioned war happens.

होली

रंगीन पानी उबल के बादलों में भर गया,
सफ़ेद आसमान को वो बहरंगी कर गया,
तारों की रोशनी में भी उसने भांग भर दी,
सीधी-साधी किरण लड़खडातीटिमटिमाती कर दी,
पूरब का ये वातावरण जब कल यहाँ पश्चिम आएगा,
तो घर से दूर हम परदेसियों को देश का स्वाद चाखायेगा,
तब याद आएगी हम सभी को एक संत-महात्मा की कही खरी बोली,

इजाज़त हो तो दोहराऊँ, "होली कब है, कब है होली?"

हिन्दुस्तानी

हिन्दुस्तानी

मिट्टी में मिल गए वो लेकिन माँ के चरणों में वो बस गए,
अपनी मातृ-भूमि के लिए उन्होनें दुख हँस-हँस के सहे,
मिट्टी में मिल गए वो लेकिन माँ के चरणों में वो बस गए।

दी अनेक कुर्बानियाँ, कहती है कई कहानियाँ,
आज़ाद वो पैदा हुए थे, आज़ाद ही वो मर गए,
मिट्टी में मिल गए वो लेकिन माँ के चरणों में वो बस गए।

मौक़ा मिली था उन्हें अपनी जान लुटाने का,
मौक़ा मिला था उन्हें शहीद कहलाने का,
मौक़ा मिला था उन्हें देश को आज़ाद कराने के,
देश के ख़ातिर वो शहीद हो कर, सदा के लिए अमर बन गए,
मिट्टी में मिल गए वो लेकिन माँ के चरणों में वो बस गए।

मन में उनके आरज़ू थी के कर वो कुछ दिखलाएंगे,
बाँध के सर पे कफ़न वो मौत को गले लगाएंगे,
वो लिख गए भविष्य हमारा,
अपना वर्तमान हम खुद बनाएँगे,
वो कर गए कर्म अपना,
कर्मवीर वो कहलाएंगे,
अपने लहू से माँ का आँचल वो लाल रंग का रंग गए,
मिट्टी में मिल गए वो लेकिन माँ के चरणों में वो बस गए।




सपनों की खरीद फरोख

आँखों से निकाल के हम अपने सपने बेचने जा रहे हैं,
सुना है बाज़ार में सपने आज कल ख़ूब बिकते हैं,
सुना है बाज़ार में सपनों के दाम बहुत अच्छे मिलते हैं,
आँखों से निकाल के हम अपने सपने बेचने जा रहे हैं ।

सपना अच्छी नौकरी का हो या सपना अच्छे घर का,
सपना अच्छे दोस्तों का हो या सपना अच्छे परिवार का,
सपना अच्छे स्वास्थ का हो या सपना अच्छे जीवन का, 
सपना जितना ज़रूरी होगा आपकी खुशी के लिए,
बाज़ार में उतनी ऊंची बोली लगेगी,
सपना जितना ज़रूरी होगा आपके ज़िंदा रहने के लिए,
बाज़ार में उतने अच्छे दाम मिलेंगे,
आँखों से निकाल के हम अपने सपने बेचने जा रहे हैं, 
सुना है बाज़ार में सपनों के दाम बहुत अच्छे मिलते हैं ।

सपने बेच के जो पैसा बनेगा उससे हम झूठे सपने खरीदेंगे,
ऐसे सपने जो हमारे लिए ज़रूरी नहीं,
ऐसे सपने जो हमारी आँखों में दूसरों ने डालें हैं,
ऐसी सपने जो उन दूसरों की आँखों में तीसरों ने डाले थे,
ऐसे सपने जिन्हें देखते समय हमारी धड़कनें तेज़ नहीं होती,
ऐसे सपने जिनके स्मरण-भर से हमें बेइंतहां खुशी नहीं होती,
हम बाज़ार में अपने सरल, मासूम, सच्चे सपने बेच उसके बदले झूठ से सजे-धजे सपने खरीद के लाएँगे,
उन सपनों की पट्टी आँखों में पहन के फिर उनही से दुनिया देखने लग जाएंगे,
पैसा, शौहरत, ऐयाशी, बईमानी के सपने आज कल बाज़ार में बहुत सस्ते दाम में मिलते हैं,
इन झूठे सपनों को पाने के लिए दुनिया को काटना पड़ता है, ये काम आसान है,
अपने सच्चे सपनों को पाने के लिए खुद संघर्ष करना पड़ता है, वो काम बेहद मुश्किल,
इसीलिए हम आसान राह ही अपनाएँगे,
हम आँखों से निकाल के अपने सपने बाज़ार में बेच आएंगे, 

सुना है बाज़ार में सपनों के दाम बहुत अच्छे मिलते हैं । 

विदाई


यह कविता हर उस विदाई के उपलक्ष पर लिखी गयी है जो हम ज़िंदगी में अपने प्रियजनों से लेते हैं, चाहे वो स्कूल से हो, कॉलेज से, नौकरी से या खुद ज़िंदगी से ।

इस समंदर के गुज़र,
माना न पहुंचे अपनी नज़र,
पर इन गुज़रते क्षणों को गर हम अपनी पल्कों पे संजोएँ,
फिर यूँ ही, खिलते रहेंगे गुलिस्ताँ, सजती रहेंगी महफ़िलें,
चलते रहेंगे कारवां, बनते रहेंगे काफ़िले, आती रहेंगी मंज़िलें,
सिर्फ हमें चलना है, मन में साहस, दिल में दृढ़ता और आँखों में आशा की जोत लिए ।

शायद, अब कभी ज़िंदगी में मुलाक़ात हो न हो,
इस राह कर हर मोड़, खुशियों की सौगात हो न हो,
ये माना, के हर क़दम पर ज़िंदगी एक इम्तहान होगी,
तभी तो, यहाँ जो हमनें सीखा, जो पाया,
उससे हर मुश्किल को जीत लेने में ही हमारी शान होगी,
कुछ धोखे भी होंगे और कुछ छल भी मिलेंगे,
क्योंकि दुनिया में बहुत मिल जाते हैं, झूठ बोलकर दिल लुभाने वाले,
पर ऐसे बहुत कम हैं, जो हमारे भले के लिए हमसे सच बोलते हैं,
वो ही हैं हमारी ज़िंदगी बनाने वाले ।
ये आशा है मेरी, के आप ज़िंदगी में आगे बढ़ें, उन्नति करें,
और कभी भी कुछ अप्रिय हो, तो ये ज्ञान, ये तहज़ीब, ये सम्मान,
जो आपको इस विध्यालय ने दिया है, इसे याद करें,
और ये वादा है मेरा,
के आप अपनी और दूसरों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे,
क्योंकि हम वो पौधा नहीं जिसे पतझड़ सूखा दे,
और जो हमें हिला दे न कोई ऐसा बारूद है,
क्यों, क्योंकि हमारी नींव मज़बूत है ।

और अंत में, आपसे ये ही कहना है,
कि इस साथ में, आप सबकी होंगी कुछ मीठी तो कुछ खट्टी यादें,
पर आज, इन रेत से लम्हों को पानी समझ मुठ्ठी में समेट लो,
और आगे फिर कभी जब यादों कि ये गठरी खुलेगी,
तो ये दावा है मेरा, के पानी की जगह इस सीप में मोती मिलेंगे,
जिनकी रोशनी के मुक़ाबले में, हर ग़म की रात,
कोई भी हो अप्रिय बात,
चाहे जैसी भी हो कड़वी याद,
धीमी पड़ेगी, चाँदनी से धुलती दिखेगी ।  




भोर

आसमान की हांडी में,
एक कटोरी रात उबाल लो,
फिर तारों और ग्रहों का तड़का बादलों की ग्रेवी में बनाके रात में डाल दो,
अमावस से लेकर पूर्णिमा तक की चाँद की फांक काट लो,
फिर स्वादानुसार उसे भी रात में डाल दो,
इस घोल को आठ घंटे सूरज की हल्की आंच पे रखो,
तो एक नारंगी भोर तैयार होगी,
वो थोड़ी-सी गरम, थोड़ी-सी ठंडी होगी,
उस भोर को चखो, वो ज़िंदगी की भोर है,
उसके स्वाद का मज़ा ही और है,
जीवन के हर दिन की गर शुरुवात ऐसी हो तो ज़िंदगी गुलज़ार हो ।

आसमान की हांडी में एक कटोरी रात उबाल लो । 

बिल्डर से बातचीत

एक बिल्डर से मिलने गए थे आज मैं और मेरी पत्नी, 
पूछना था क्या बादलों पे घर बनाते हो, 
ठहरे बादलों की नींव रखते हो या तैरते बादलों पे इमारते उगाते हो, 
उसने कहा बादलों का आज कल कोई भरोसा नहीं, वो हवा के जैसे आवारा हो गए हैं, 
कोई ज़माना था जब वो धीरे चलते थे अब ब्रह्मपुत्र की धारा हो गए हैं, 
जे.सी.बी में बादल, पत्थर और ओज़ोन घोलो, उसमें कार्बन और नाइट्रोजन मिलाओ, 
और जमे पानी की नींव पे ऊंची ऊंची बिल्डिंगें बनाओ, 
मैंने कहा प्रक्रिया नहीं, ये बताओ कौनसी मंज़िल का घर खाली है, 
कब तक कमप्लीशन होगा, कब की मूव-इन की तैयारी है, 
कहता अभी तो बस सबसे ऊपर का फ्लैट ही बचा है, 
अन्तरिक्ष बगल में है ना, इसीलिए कोई ना उसे लेता है, 
पत्नी ने कहा बड़े साहिब, अन्तरिक्ष बगल में है ये तो बहुत अच्छी बात है, 
दिन भर धूप सेकेंगे फिर रात, तारों को निकट से देखेंगे, 
बिल्डर भड़क उठा, कहा मैडम असल तो आपको पता नहीं, 
पुच्छलतारे का लगता है आपने कभी कूड़ा साफ किया नहीं, 
अन्तरिक्ष के पास घर लोगे तो दिन में भभकती गर्मी और रात को थड़थड़ाती सर्दी होगी, 
बादल उबाल उबाल पानी पीना पड़ेगा, 
और आपके लिए रोज़-दर-रोज़ हवा का इंतजाम कौन करेगा, 
मैंने कहा, शांत भ्राता, वो बात आपकी सही है, 
पर अन्तरिक्ष जैसे मोबाइल सिग्नल कहीं आते नहीं है, 
सोचो इंटरनेट की क्या ज़बरदस्त स्पीड होगी, 
वौटसएप, फेस्बूक तो दौड़ेगा, 
स्काईप पक्का क्रैश होगा और मूवीस पलों में डाउनलोड होंगी । 
बिल्डर ने शांत स्वभाव में फिर कहा के अन्तरिक्ष के इतने पास होने के बावजूद अगर आप चाँद नहीं मोबाइल देखोगे, 
तो ये फ्लैट आपके लिए नहीं है, फिर ना पूछना कब बेचोगे ।